जिले की ई-पास मशीनें खराब, राशन वितरण प्रभावित

जिले की अधिकांश ई-पास मशीनें खराब हो चुकी हैं। इसके चलते राशन वितरण प्रभावित हो रहा है। नगर पालिका व पंचायत में मशीन पुरानी होने के कारण स्थिति और खराब हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 05:38 PM (IST)
जिले की ई-पास मशीनें खराब, राशन वितरण प्रभावित
जिले की ई-पास मशीनें खराब, राशन वितरण प्रभावित

जासं, आजमगढ़ : जिले की अधिकांश ई-पास मशीनें खराब हो चुकी हैं। इसके चलते राशन वितरण प्रभावित हो रहा है। नगर पालिका व पंचायत में मशीन पुरानी होने के कारण स्थिति और खराब हो गई है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े कोटेदारों को काफी फजीहत हो रही है। कोटेदार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ने बताया कि पल्हनी ब्लाक में आठ मशीनें खराब पड़ी हैं। कमोबेश यही स्थिति दूसरे ब्लाकों की भी है। इस महीने वितरण के मात्र चार दिन बचे हैं। ऐसे में कोटेदार किस प्रकार राशन वितरण करें। जबकि ई-पास मशीन के जिला इंजीनियर व मंडल मैनेजर दोनों ने हाथ खड़े कर लिए हैं। इनके पास मशीन के न तो कोई कलपुर्जे हैं और न ही कोई व्यवस्था। इसलिए कोटेदारों का फोन भी नहीं उठा रहे हैं। अध्यक्ष ने शनिवार को डीएसओ व एआरओ को शिकायत पत्र सौंपा। कहा तत्काल इसकी व्यवस्था की जाए, अन्यथा दुकानों पर दो-दो पर्यवेक्षक लगाकर वितरण कराने की व्यवस्था की जाए। डीएसओ ने मई माह के भुगतान दो-तीन दिन में सभी कोटेदारों के खाते में भेजने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी