नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, एक और बीमार

आजमगढ़ : क्षेत्र के गंजोर गांव की मुसहर बस्ती में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 06:31 PM (IST)
नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, एक और बीमार
नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, एक और बीमार

आजमगढ़ : क्षेत्र के गंजोर गांव की मुसहर बस्ती में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी एक डायरिया पीड़ित महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद अभी तक डायरिया का प्रकोप थम नहीं रहा है। रविवार को भी एक मरीज को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह हांफ रहा है वहीं सीएमओ डा. रवींद्र कुमार ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी कर दिया है।

रविवार को सोमारी देवी (80 वर्ष) पत्नी विश्वनाथ की हालत बिगड़ गई थी। उनको भी उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था। अब भी बीमार लोगों में गांव के राहुल (तीन वर्ष) पुत्र पंचम, संदीप (छह वर्ष) पुत्र पंचम, लाली (65 वर्ष) पत्नी पलट का उपचार पीजीआइ चक्रपानपुर में चल रहा है। इन लोगों की हालत शनिवार को बिगड़ गई थी। बीमार पंचम की तीन वर्षीय पुत्री नंदिनी की शनिवार को ही मौत हो गई थी। लगातार तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुए हैं। इसके बावजूद डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी गांव में दवा का छिड़काव जहां किया गया वहीं दवाएं भी वितरित की गई। आशा कार्यकर्ता रंजना देवी सोमवार को दवा वितरित कर रही थी। इसी दौरान 24 वर्षीय निशा पत्नी कल्लू की हालत बिगड़ गई। उसे उल्टी-दस्त शुरू हो गई। आशा ने उसे दवा दी लेकिन कोई मोहलत नहीं होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को फोन से सारी सूचना दी। सूचना के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार ने 102 एंबुलेंस गांव में भेजा। इसके बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर है। लगातार तीन दिनों से डायरिया के प्रकोप से गांव के लोग सशंकित हैं। हालांकि विभाग की तरफ से हैंडपंप में दवाएं आदि डाल दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी