सीएमई ने अव्यवस्था पर कसी पेंच

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (सीएमई) गोरखपुर एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 11:21 PM (IST)
सीएमई ने अव्यवस्था पर कसी पेंच
सीएमई ने अव्यवस्था पर कसी पेंच

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (सीएमई) गोरखपुर एके ¨सह व वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर भानूप्रताप ¨सह ने बुधवार को पल्हनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, रेलवे परिसर, वॉ¨शगपीट व कैरेज विभाग सहित सभी संबंधित कार्यालयों के संग साफ-सफाई की व्यवस्था की पड़ताल की। साथ ही अफसरों को साफ-सफाई के साथ ही विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया।

गोरखपुर जोन के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एके ¨सह व वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर भानू प्रताप ¨सह बुधवार की दोपहर स्टेशन पर पहुंचे। टीम के साथ उन्होंने पल्हनी स्टेशन व कैरेज विभाग को भी देखा। डीके श्रीवास्तव से डिपो की जानकारी ली। ट्रेनों के परिचालन के दौरान होने वाली स्थितियों के बारे भी पूछा। स्टेशन पर परेशानियों को लेकर यात्रियों से भी बात की। पड़ताल के दौरान प्लेटफार्म पर बने महिला शौचालय का दरवाजा गायब मिला। इतना ही नहीं प्लेटफार्म पर लगी टोटियां भी सूखी मिलीं। प्लेटफार्म नंबर एक पर बने प्रतीक्षालय के शौचालय में भी ताला बंद मिला। अव्यवस्था देख सीएमई ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तत्काल स्टेशन अधीक्षक से इस संबंध में पूछा। अधीक्षक ने बताया कि शौचालय का टेंडर नहीं हुआ है, जिससे ताला बंद रहता है। सीएमई ने अधीक्षक से तत्काल शौचालय का दरवाजा खोलवाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने विशेष कक्ष में बैठकर रेल अधिकारियों के साथ बैठक की। रेलवे स्टेशन पर अभिलेखों व कागजात के रख रखाव का हाल भी देखा। इस अवसर पर डीके श्रीवास्तव व स्टेशन अधीक्षक बाबू राम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी