भागवत कथा से ईश्वर की प्राप्ति संभव : राधा

आजमगढ़ : नगर के पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला समिति के शताब्दी वर्ष पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ पूरे विधि विधान से मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक जायसवाल दीनू व समिति के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने सर्वप्रथम कथा व्यास राधा किशोरी की आरती उतारते हुए जनपद की जमी पर स्वागत किया। प्रथम दिन राधा किशोरी ने भागवत जी का महात्म भक्ति ज्ञान वैराग्य का प्रसंग और धुंधकारी के उद्धार कर मंगलमय वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा नगर क्षेत्र राधे-राधे के जयकारों से गुंजायमान रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 11:35 PM (IST)
भागवत कथा से ईश्वर की प्राप्ति संभव : राधा
भागवत कथा से ईश्वर की प्राप्ति संभव : राधा

आजमगढ़ : नगर के पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गोशाला समिति के शताब्दी वर्ष पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ पूरे विधि विधान से मंगलवार को किया गया। संयोजक अभिषेक जायसवाल दीनू व समिति के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने सर्वप्रथम कथा व्यास राधा किशोरी की आरती उतारते हुए स्वागत किया। प्रथम दिन राधा किशोरी ने भागवत जी का महात्म भक्ति ज्ञान वैराग्य का प्रसंग और धुंधकारी के उद्धार कर मंगलमय वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कथा व्यास राधा किशोरी ने भागवत कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि भागवत कथा से ज्ञान, वैराग्य और हृदय में भक्ति जागृत होती है। भागवत कथा से धुंधकारी जैसे प्रेत का भी उद्धार हो गया था। जहां भागवत कथा होती है, वहां सारे तीर्थ विराजमान होते हैं। कथा के अंत में कार्यक्रम आयोजक अभिषेक जायसवाल, अनूप अग्रवाल, मनोज खेतान, भोलानाथ जालान आदि ने भागवत कथा की आरती उतारकर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर अशोक रूंगटा, गौरव अग्रवाल, विनय रूंगटा, डा. आरबी त्रिपाठी, डा. शिशिर जायसवाल, डा. निर्मल, अंकित अग्रवाल, अनिल खंडेलिया, अजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, बाबी अग्रवाल, वीरेंद्र बरनवाल, अशोक गर्ग आदि थे।

chat bot
आपका साथी