बैरीडीह ने नेहरू क्लब को हराकर खिताब जीता

बैरीडीह ने नेहरू क्लब को हराकर खिताब जीता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:04 AM (IST)
बैरीडीह ने नेहरू क्लब को हराकर खिताब जीता
बैरीडीह ने नेहरू क्लब को हराकर खिताब जीता

जासं, आजमगढ़ : जिला वालीबाल एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय जिला बालीवाल चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बैरीडीह ने नेहरू क्लब को 22-25, 25-18 व 25-19 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

दो दिवसीय जिला बालीवाल चैंपियनशिप का पहला मुकाबला शाहपुर और सादाब क्लब मुबारकपुर के बीच खेला गया। इसमें सादाब क्लब विजयी रही। दूसरा मैच चकिया हुसैनाबा और अतरौलिया ने बीच हुआ। इसमें अतरौलिया ने हुसैनाबाद को 15-11 से हराया। तीसरा मैच बैरीडीह और एखलाखिया क्लब मुबारकपुर के बीच खेला गया। इसमें बैरीडीह की टीम विजयी रही। चौथा मैच नेहरू क्लब और शाहपुर के बीच हुआ जिसमे नेहरू क्लब विजयी रहा। पहला सेमीफाइनल ककरहटा और बैरीडीह के बीच खेला गया। इसमें तीन सेटों में बैरीडीह ने अपने प्रतिद्वंदी ककरहटा को 17-25, 25-23 व 25-21 से हराया। दूसरा सेमीफाइनल नेहरू क्लब आजमगढ़ और पीएमसी अतरौलिया के बीच हुआ। इसमें नेहरू क्लब ने अतरौलिया को हराया। खेल का फाइनल मैच जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह की मौजूदगी में हुआ। जिलाधिकारी ने विजेता और उपविजेता को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है, जो हारता है वही विजेता होता है। हार से निराश नहीं बल्कि अपने परिश्रम को और व्यापक स्तर पर बनाते हुए उसे जीत में बदलने की सीख लेनी चाहिए। प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप 11 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा। इन खिलाड़ियों का चयन एसोसिएशन की चयन समिति करेगा। रेफरी की भूमिका नेशनल रेफरी शेषनाथ कुशवाहा, हरिशंकर सिंह व मन्नान सब्बू, रागिनी मिश्रा ने निभाई। कमेंन्टेटर अयूब वफा, संजय यादव ने किया। इस अवसर पर सचिव वीरेंद्र सिंह, रामाधीन सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, हरिमंदिर पांडेय, शेख अहमद मसूद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी