बादलों की लुकाछिपी से किसानों में जगी आस

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : बादलों की लुकाछिपी खेल से किसानों को हिचकी बढ़ती जा रही है। पुरवा हवा की व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 05:58 PM (IST)
बादलों की लुकाछिपी से किसानों में जगी आस
बादलों की लुकाछिपी से किसानों में जगी आस

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : बादलों की लुकाछिपी खेल से किसानों को हिचकी बढ़ती जा रही है। पुरवा हवा की वजह से उमसभरी गर्मी बढ़ गई है। पुरवा की गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गर्मी से परेशान जनपद वासी बारिश की राह देख रहे हैं। बारिश न होने से किसानो की धान की नर्सरी व जानवरों के लिए बोया गया बाजरा सूख रहा है और जगंली जानवरों पर पानी का संकट आ गया है। चिलचिलाती धूप से लोगों को कहीं राहत नहीं मिल रही है। वहीं भीषण गर्मी से बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे हैं।

सोमवार की सुबह से चिलचिलाती धूप ने किसानों की धड़कन बढ़ा दी और कड़ी धूप के कारण खेत का कोई कार्य नहीें कर सके। सुबह से पड़ रही भयंकर गर्मी से लोग बेहाल नजर आए। लेकिन नौ बजे के बाद आसमान में उमड़-घुमड़ के बादल आने शुरू हो गए। इससे लोगों को कुछ राहत मिली। सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम 29 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। हालांकि दिनभर सूरज व बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा। ईद का त्याहोर होने के कारण सुबह से बधाई देने वाले एक दूसरे के लिए यहां आने-जाने वाले सड़कों पर दिखे। दोपहर से शाम तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं बारिश न होने से ग्रामीण में चिलचिलाती धूप व बिजली कटौती से किसान परेशान हैं। जो किसान धान की नर्सरी पहले डाल रखे हैं वह अपनी नर्सरी बचाने में जुटा हुआ है। आसमान में छाए बादलों की वजह से शाम तक मौसम सुहाना हो गया। शाम को शहर के लोग बच्चों के साथ पार्कों में मस्ती करते नजर आए। शाम को सुहानी हवा का जनपदवासी घरों से निकलकर आनंद लिए।

-------------------------------------

पिछले पांच दिनों का तापमान::::

गुरुवार को अधिकतम 35, न्यूनतम 26 डिग्री

शुक्रवार को अधिकतम 37, न्यूनतम 27 डिग्री

शनिवार को अधिकतम 37, न्यूनतम 28 डिग्री

रविवार को अधिकतम 38, न्यूनतम 28 डिग्री।

सोमवार को अधिकतम 38, न्यूनतम 29 डिग्री।

chat bot
आपका साथी