18 घंटे गुल रही सिविल लाइंस क्षेत्र की बिजली

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व शहर में निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति व्यवस्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 01:00 AM (IST)
18 घंटे गुल रही सिविल लाइंस क्षेत्र की बिजली
18 घंटे गुल रही सिविल लाइंस क्षेत्र की बिजली

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व शहर में निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने में विभाग जुटा है वहीं शहर के अग्रसेन चौराहे के पर लगा ट्रांफफार्मर जल गया। इससे आधे सिविल लाइंस क्षेत्र स्थिति सरकारी कार्यालयों, दुकानों व घरों की बिजली लगभग 18 घंटे बाधित रही। ऐसे में गर्मी से लोग बेहाल रहे तो सरकारी व निजी संस्थानों में जेनरेटर ही एक सहारा बना था। जबकि बिजली के भरोसे चलने वाले कारोबार प्रभावित रहा। उधर, बिजली न रहने से पानी का भी संकट उत्पन्न हो गया था।

अग्रसेन चौराहे के समीप स्थापित एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार की रात खराब हो गया। हालत यह हो गई कि एक फेज की लाइन गायब तो दूसरे फेज में लो-वोल्टेज की समस्या हो गई। ऐसे में रात तो किसी तरह बीत गई लेकिन सुबह होते ही अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। निरीक्षण के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने मऊ से तकनीकी जांच के लिए कर्मचारियों के बुलाने की बात कही और आश्वासन देते रहे कि जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी। लगभग चार बजे मऊ से दो कर्मचारी पहुंचे और जांच करने के बाद बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल की जाएगी। बहरहाल देर शाम तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगा और लोग गर्मी से बेहाल रहे।

-----------------------------------

“नया ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगाने की व्यवस्था की जा रही है। आशा है कि दो-तीन घंटे में आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

- धीरज सिन्हा, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण प्रथम।

chat bot
आपका साथी