आफिस व दुकान में सेंध, सवा लाख की चोरी

सरायमीर (आजमगढ़) : सर्दी की रातों में पुलिस लाख सुरक्षा एवं चौकसी का दावा करे लेकिन पुलिस आए दिन

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 08:19 PM (IST)
आफिस व दुकान में  सेंध, सवा लाख की चोरी

सरायमीर (आजमगढ़) : सर्दी की रातों में पुलिस लाख सुरक्षा एवं चौकसी का दावा करे लेकिन पुलिस आए दिन चोरों की चुनौती को झेल रही है। जिले में तापमान वृद्धि के साथ ही लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में वृद्धि दर्ज हो रही है। एक भी घटना का पर्दाफाश कर पाने में जुटी पुलिस के लिए अभी दिल्ली दूर नजर आ रही है। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र स्थित नोनारी बाजार में मंगलवार की रात चोर एक मकान में स्थित मोबाइल की दुकान तथा यात्रा टिकट बु¨कग की आफिस में नकब लगाकर लगभग सवा लाख की संपत्ति समेट ले गए।

नोनारी बाजार निवासी वहाजुद्दीन के मकान में क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी अमित यादव पुत्र सब्बर किराए पर दुकान लेकर मोबाइल फोन की बिक्री व मरम्मत का व्यवसाय करता है। उसकी दुकान की बगल में स्थानीय निवासी तौफीक पुत्र नजीर ने रेलवे व हवाई यात्रा की टिकट बु¨कग की आफिस खोल रखा है। मंगलवार की रात चोर दोनों दुकानों में पीछे से नकब लगाकर अंदर घुस गए। अमित की दुकान से चोर कंप्यूटर सेट, 30 अदद नए मोबाइल सेट, 300 मेमोरी कार्ड व 200 चीन निर्मित टार्च के साथ ही मरम्मत के लिए आए 26 अदद मोबाइल के साथ ही कैश बाक्स में रखी पांच हजार नकदी समेट ले गए। वहीं तौफीक की दुकान में रखी नकदी तथा बर्तन सहित अन्य सामान चोर उठा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ितों को बुधवार की सुबह दुकान खोलने पर हुई। पीड़ितों के अनुसार लगभग सवा लाख की संपत्ति चोरों के हाथ लगी है। इस बाबत मुकामी थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।

chat bot
आपका साथी