ऊंजीगोदाम पर सड़क पर उतरीं महिलाएं

रानी की सराय (आजमगढ़) : करेंसी को लेकर बुधवार को क्षेत्र के कई बैंकों के सामने उपभोक्ताओं का गुस्सा

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 07:17 PM (IST)
ऊंजीगोदाम पर सड़क पर उतरीं महिलाएं

रानी की सराय (आजमगढ़) : करेंसी को लेकर बुधवार को क्षेत्र के कई बैंकों के सामने उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। रानी की सराय के यूबीआइ में पैसा न रहने पर उपभोक्ता सड़क पर आ गए और खूब हंगामा काटा।

काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक में भी पैसा न रहने पर उपभोक्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर रहा। जबकि ऊंजीगोदाम स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक में पैसा न होने पर महिलाओं ने बेंच लगा कर सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद छात्र सेना ने बैंक प्रबंधन का पुतला फूंक कर विरोध जताया।

सांसद आदर्श गांव के बैंक के सामने जाम

-वीआइपी सुविधा का लगाया आरोप

अतरौलिया (आजमगढ़) : फैजाबाद- लखनऊ मार्ग पर स्थित सांसद आदर्श गांव लोहरा के यूबीआइ के सामने उपभोक्ताओं ने सुबह 11 बजे जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ

वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही।

आक्रोशित उपभोक्ताओं का आरोप था कि उन्होंने पासबुक तीन दिन पहले ही जमा करा दिया था। बैंक कर्मियों ने बताया था कि कल पैसा मिलेगा। सुबह सात बजे से ही लाइन में लग कर बैंक खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बैंक खुलने पर आम उपभोक्ताओं को रुपये नहीं मिल रहे है और वीआइपी अंदर घुस कर रुपये ले कर चले जा रहे हैं। थानाध्यक्ष अतरौलिया त्रिलोकीनाथ ¨सह पहुंचे और समझाकर एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया। लोगो का आरोप है बैंक मैनेजर द्वारा कुछ ही लोगों को विशेष सुविधा दी जा रही है। बैंक मैनेजर धनराज ने बताया कि जब पैसा ही नहीं है तो हम लोग क्या कर सकते है। जब पैसा आएगा तभी मिलेगा।

chat bot
आपका साथी