बिजली और संचार सेवा भी बाधित

आजमगढ़ : शनिवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो बिजली आपूर्ति

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 10:59 PM (IST)
बिजली और संचार सेवा भी बाधित

आजमगढ़ : शनिवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो बिजली आपूर्ति और संचार सेवा भी काफी असर पड़ा। आकाशीय बिजली के कारण कई ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। इसके कारण शहर के कई इलाकों में देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। ऐसे में लोगों के घरों में अंधेरा था तो पानी के लिए हाहाकार मचा था।

तेज बारिश का असर संचार सेवा पर भी पड़ा। बीएसएनएल सेवा तो पूरी तरह ध्वस्त नजर आई। मोबाइल से तो किसी की सही तरीके से बात तक नहीं हो पा रही थी। ऐसे में लोगों को अन्य कंपनियों के नेटवर्क का सहारा लेना पड़ा। शहर के गुरुटोला, बदरका, पुरानी सब्जी मंडी, हीरापट्टी सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति देर शाम तक बाधित रही। बारिश के कारण बिजली कर्मियों को भी फाल्ट खोजने में पसीने छूट रहे थे।

chat bot
आपका साथी