सीबीएसई में मेधावियों का रहा उत्कृष्ट योगदान

आजमगढ़ : सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में मेधावियों ने उत्कृष्ट योगदान का परिचय देते हुए अपने विद्यालय व

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 07:44 PM (IST)
सीबीएसई में मेधावियों का रहा उत्कृष्ट योगदान

आजमगढ़ : सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में मेधावियों ने उत्कृष्ट योगदान का परिचय देते हुए अपने विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। तमाम छात्रों ने 10सीजीपीए अंक प्राप्त कर जहां अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्शायी वहीं माता-पिता के आंखों में खुशियों का ठिकाना नहीं था। अपने बेटे की कामयाबी पर अभिभावक गदगद दिखे।

चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 50 से अधिक छात्रों ने दस सीजीपीए अर्जित कर नया आयाम स्थापित किया है। 57 परीक्षार्थियों ने 9.0, 164 छात्रों ने 8.0 से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। क्रासबेली स्कूल सठियांव के दसवीं कक्षा के सीबीएसई का परीक्षाफल में रिचा राय ने 10 सीजीपीए और अनुपम लाल ने 9.8 सीजीपीए अंक प्राप्त किया।

अधिकांश बच्चों ने 9.5 सीजीपीए तक अंक हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों व अध्यापकों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। प्राचार्य सर्वेश कुमार ¨सह, रेक्टर एस राय, सहर्ष राय, प्रबंधक सुधा राय एवं चेयरमैन बीएन राय ने शिक्षकों तथा छात्रों का हौसला आफजाई की। सेंटल बोर्ड सकेंडरी एजुकेशनल के अतुल कुमार शुक्ला 9.6 सीजीपीए अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम बढ़ाया है।

सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय के 19 छात्रों ने 10सीजीपीए प्राप्त किया है। इसमें नंदिनी तिवारी, हर्षित चौधरी, श्रेयांश ¨सह, मानसी श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, मुक्ति त्रिपाठी, अमन, अराधना वर्मा, जागृति शर्मा, तेजस्विता, पूनम, सामियां शोएब, सृष्टा ¨सह, ऋषि यादव, विवेक कुमार यादव, अतीफ खान शामिल हैं। 13 छात्रों पीयूष अग्रवाल, शिवांगी राय, अमन वर्मा, मो. अली, सत्यम ¨सह, ने 9 सीजीपीए अंक प्राप्त कर अभिभावकों व विद्यालय का मान बढ़ाया है।

इस अवसर पर प्रबंधक प्रशांत चंद्र, प्रधानाचार्य निलेश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर तरनि कुमार श्रीवास्तव, रूबी बानों, दीपक पांडेय, रवि ¨सह, राजन राय, श्रीप्रकाश ¨सह आदि ने बधाई दी है। बूढ़नपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के एमपी निकेतन के हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शशांक पांडेय ने 10 सीजीपीए पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उसने ¨हदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व फाउंडेसन आफ आइटी में ए ग्रेड अर्जित किया है। पिता सुबाष चंद्र पांडेय अधिवक्ता माता अनीता गृहणी हैं। सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों शिक्षक सुधाकर यादव की प्रेरणा के साथ दादा रामानंद पांडेय व दादी सुदामी देवी को दिया है। यह इंजीनियर बनना चाहता है। शशांक पांडेय की बड़ी बहन शिखा पांडेय नें यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 2014 में 95.16 फीसद व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2016 में 96.4 प्रतिशत अंक पाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया था।

जीयनपुर प्रतिनिधि के अनुसार सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा अनमोल राय ने 10सीजीपीए अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है। उनके पिता दिलीप राय स्मिथ इंटर कालेज में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने कामयाबी का श्रेय प्रबंधक संजय पाठक को दिया है।

chat bot
आपका साथी