नहीं खुला शिक्षा मंदिर का ताला, बच्चे लौटे

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jan 2013 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2013 08:25 PM (IST)
नहीं खुला शिक्षा मंदिर का ताला, बच्चे लौटे

लाटघाट (आजमगढ़): हरैया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उसरी का ताला बुधवार को अपराह्न 12.40 तक नहीं खुला। नतीजा शिक्षा के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने आए बच्चों को बैरंग लौटना पड़ा। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी को दी गई। खंड विकास अधिकारी ने तत्काल एबीआरसी महेंद्र चौहान को मौके पर भेजा और जांच कर आख्या देने को कहा। मौके पर पहुंचे महेंद्र यादव ने विद्यालय का ताला तो खोलवा दिया लेकिन तब तक बच्चे वापस लौट चुके थे। वैसे तो प्राथमिक विद्यालय उसरी में शिक्षा मित्र सहित चार लोगों का स्टाफ है लेकिन विद्यालय पर कोई भी मौजूद नहीं था। जांच करने पहुंचे महेंद्र यादव ने बताया कि महिला शिक्षकों की गणेश चतुर्थी की वजह से छुट्टी है और सहायक अध्यापक शारीरिक प्रशिक्षण में गए थे। शिक्षामित्रों की बीटीसी की ट्रेनिंग चल रही है जिसके चलते आज विद्यालय पर कोई नहीं पहुंचा। अगर एबीआरसी की बात को मानें तो विद्यालय पर किसी के न होने के कारण बंद होने की सूचना बच्चों और उनके अभिभावकों मंगलवार को ही देनी चाहिए थी जो नहीं दी गई।

ट्रेनिंग के नाम पर विद्यालय में नियुक्त शिक्षा मित्र को स्थानीय लोगों द्वारा गांव में ही घूमते देखा गया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान राजेश सोनकर ने बताया कि इस विद्यालय पर न तो मिड-डे-मील बनता है और ना ही समय से कभी विद्यालय खुलता है। कभी-कभी महीने में एक दो बार सभी लोग विद्यालय में ताला बंद करके फरार हो जाते हैं। खंड विकास अधिकारी हरैया का कहना है कि इस मामले की जांच एबीआरसी महेंद्र यादव को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी