गावों में घुसा पुरहा नदी का पानी, ग्रामीण भयभीत

संवाद सूत्र, रुरुगंज : बिधूना ब्लॉक के अछल्दा-बिधूना मार्ग पर स्थित पुरहा नदी का रातो-रात जलस्तर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 04:35 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 04:35 PM (IST)
गावों में घुसा पुरहा नदी का पानी, ग्रामीण भयभीत
गावों में घुसा पुरहा नदी का पानी, ग्रामीण भयभीत

संवाद सूत्र, रुरुगंज : बिधूना ब्लॉक के अछल्दा-बिधूना मार्ग पर स्थित पुरहा नदी का रातो-रात जलस्तर बढ़ने से आधा दर्जन गांव में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पानी गांव की सड़कों पर भर गया है जिस कारण ग्रामीण भयभीत हैं। पुरहा नदी इस समय अपने पूरे शबाब पर है। पुरहा के नजदीक ग्राम कुसमरा से धनवाली जाने वाले पूरे मार्ग पर पानी भर गया है जिस कारण रास्ते से आवागमन बिलकुल बन्द हो गया है। कुसमरा व धनवाली मार्ग पिछले 10 दी से आवागमन बन्द है। खेतों में खड़ी फसलें सड़ने की कगार पर पहुंच गई है। ग्राम कुसमरा में पानी बिल्कुल मकानों के बाहर जा पहुंचा है। कुसमरा के ग्रामीणों ने बताया कि आज रात पानी काफी तादाद में बढ़ गया है। जिससे गांव के लोग भयभीत हैं। वहीं विधूना मार्ग से चपोरा- हमीरपुर को जाने वाली सड़क टापू बन गयी है। सड़क के ऊपर पानी बहने के कारण पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही झमाझम बारिश से ग्रामीण इलाकों के किसानों की हजारों बीघा की गई खेती जलमग्न हो गयी है। रुरुगंज क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गावों में पुरहा नदी में जलस्तर बढ़ने से पानी भर गया है । गांवो के अन्दर घरों में पानी भर जाने से अवाम परेशान है। पुरहा नदी का जलस्तर बढ़ने से कुसमरा, धनवाली, चपोरा, हमीरपुर, उडेलापुर, जुगराजपुर, आदि गांव प्रभावित हैं। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर एसडीएम बिधूना प्रवेन्द्र कुमार ने बताया कि टीमे बाढ़ ग्रस्त जगहों पर दौरा कर रहीं हैं। जल्द ही किसानो के नुकसान की भरपाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी