सेवानिवृत्त शिक्षक को ट्रैक्टर ने कुचला

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सेनपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST)
सेवानिवृत्त शिक्षक को ट्रैक्टर ने कुचला
सेवानिवृत्त शिक्षक को ट्रैक्टर ने कुचला

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सेनपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मंगलवार को बैंक से वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान सलैया मोड़ पर एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह ट्रैक्टर के नीचे आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सेनपुर निवासी शिवरतन पुत्र झब्बूलाल सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। मंगलवार को वह घर से किसी काम से बैंक गये थे। वहां से वापस आते समय वह जैसे ही हाइवे से गांव के लिए मुड़े तभी सलैया बखरिया मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह उछल कर ट्रैक्टर के ही नीचे आ गया। ट्रैक्टर उन्हें कुचलता हुआ भाग गया। हादसा होते देख जब ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गाड़ी में मिले कागजत के आधार पर उनकी पहचान की। इसके बाद सूचना परिजनों को दी। इस पर कुछ ही देर में रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर ही पहुंच गये। कोतवाली प्रभारी पवन पांडेय ने परिजनों को समझाया बुझाया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

औरैया : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सैनिक कालोनी निवासी रवि पुत्र रामबाबू को डायल 100 पुलिस ने बेहोशी हालत में मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वह जालौन चौराहा पर पड़ा हुआ था। चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। उसके माता पिता न होने के चलते सूचना पर उसके बहनोई पहुंचे। जिन्होंने पोस्टमार्टम कराने से पुलिस से मना कर दिया। बताया गया कि युवक नशे के जाल में फंसा था।

chat bot
आपका साथी