साइबर अपराधियों के बिना हथियार की पुलिस

जागरण संवाददाता, औरैया : इन दिनों साइबर क्राइम एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इससे न केवल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 08:32 PM (IST)
साइबर अपराधियों के बिना हथियार की पुलिस
साइबर अपराधियों के बिना हथियार की पुलिस

जागरण संवाददाता, औरैया : इन दिनों साइबर क्राइम एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इससे न केवल वित्तीय लेनदेन में लोगों का नुकसान हो रहा है। इसके करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जनपद पुलिस साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में पुलिस केवल मुकदमा दर्ज करने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। इसकी वजह पुलिस के पास जनपद में संसाधनों का अभाव होना भी बताया जा रहा है। औरैया पुलिस के पास वह उपकरण ही मौजूद नहीं है जो साइबर क्राइम के मामलों को खोलने में कारगर सिद्ध होते हैं। पुलिस महकमे में कोई आइटी (इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) एक्सपर्ट नहीं है। यही कारण है कि इस वर्ष जिले में हुए साइबर क्राइम के किसी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस के सामने कई समस्याएं

साइबर क्राइम पुलिस के लिए सिर दर्द जैसा ही है। इसमें कई पेंच हैं। इसकी जांच इंस्पेक्टर ही करता है। इंस्पेक्टर को आइटी टेक्नोलॉजी की समझ नहीं होती। साइबर क्राइम सेल में कार्यरत लोगों को भी कोई ट्रे¨नग नहीं दी गई है। ऐसे मामले सामने आते ही पुलिस कर्मी सिर पकड़ लेते हैं। रिपोर्ट दर्ज करने से बचती पुलिस

अक्सर देखने में आता है कि पुलिस साइबर क्राइम से संबंधित मामलों को दर्ज करने में आनाकानी करती है। ऐसे मामले में पुलिस पीड़ित को जांच के नाम पर टरकाती रहती है। पीड़ित दो चार बार थाने के चक्कर लगाने के बाद थक कर घर बैठ जाता है और पुलिस मामले को भूल जाती है। जुलाई में शहर कोतवाली सहित जिले भर के अन्य थानों में ऐसे दो दर्जन से अधिक मामले आ चुके हैं। लेकिन पुलिस रिकार्ड में एक या दो मामले ही दर्ज हैं। सात दिन में सामने आए मामले

साइबर क्राइम से संबंधित मामलों का अंदाजा इसी से लगा लें कि पिछले चार दिन में पांच मामले सामने आए हैं। औरैया में महिला से एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर उसके खाते से रुपये निकाल लिए गए। बिधूना में एक व्यक्ति का एकाउंट हैक कर हजारों रुपये पार कर दिए गए। अजीतमल में एटीएम का पासवर्ड पूछकर खाते से रुपये पार कर दिए गए। ईद के मौके पर बेला क्षेत्र में सोशल साइट्स पर अभद्र टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस ने जरूर युवक को गिरफ्तार कर लिया था। जल्द होगा सुधार

साइबर क्राइम को रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं। आइटी एक्सपर्ट न होने से मामले नहीं खुल पाते हैं। कई ऐसे उपकरण व यंत्र भी यहां नहीं हैं, जिससे घटनाओं के खुलासे में आसानी हो। जल्द ही ऐसे लोगों की थाने स्तर पर टीम बनायेगी और समय-समय पर उनसे सहयोग लेगी। इसके अलावा पुलिस कर्मियों की ट्रे¨नग कराई जाएगी। जिससे पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी हासिल हो सके। इसके लिए समय समय पर जनपद पुलिस द्वारा सोशल साइट्स पर सावधानी भी डाली जाती हैं। जिससे लोग जागरूक हो सके।

नागेश्वर ¨सह, एसपी साइबर क्राइम के प्रकार

1- एटीएम फ्राड

2-नेट बैं¨कग फ्राड

3- कंप्यूटर है¨कग

4-सोशल साइट्स का गलत इस्तेमाल जून 17 से अब तक दर्ज हुए मामले

कोतवाली औरैया 10

कोतवाली अजीतमल 03

कोतवाली बिधूना 04

थाना दिबियापुर 05

थाना फफूंद 02

थाना बेला 02

थाना अछल्दा 03

chat bot
आपका साथी