पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

जागरण संवाददाता औरैया एसपी के आदेश पर जिलेभर में अपराधियों खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:14 PM (IST)
पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

जागरण संवाददाता, औरैया: एसपी के आदेश पर जिलेभर में अपराधियों खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को 22 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। कुछ का चालान किया गया। कोविड प्रोटोकॉल व कोरोना क‌र्फ्यू के चलते यह सख्ती की जा रही है। शांतिभंग के तहत सभी आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की गई।

एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि बिधूना पुलिस ने मनोज कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी नवीन बस्ती पूर्वी, अतुल कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी लोहा मंडी, लकी पुत्र दिनेश बाबू निवासी आर्य नगर, जगदीश पुत्र सोनेलाल निवासी गुरु कला, सूरज पुत्र स्व. सुंदरलाल निवासी मिल गोली थाना बाद जनपद आगरा, गगन यादव पुत्र शीशपाल निवासी पुरे थाना बकेवर जिला इटावा, रवि कुमार पुत्र राधा कृष्ण निवासी पुरे थाना बकेवर जिला इटावा, सत्येंद्र कुमार पुत्र लालाराम, राजेंद्र कुमार पुत्र लालाराम निवासी सूरजपुर का चालान किया है। फफूंद पुलिस ने विपिन कुमार पुत्र सरमन लाल निवासी छोटा खानपुर व अछल्दा पुलिस ने सत्यप्रकाश उर्फ सच्चेलाल पुत्र नाथूराम का चालान किया है। बेला पुलिस ने संजय उर्फ कल्लू पुत्र कालीचरन निवासी हरदू थाना बेला और अजीतमल पुलिस ने वहीद खां पुत्र नवाब खान निवासी बिरनी थाना अजीतमल, रशीद खां पुत्र नवाब का निवासी बिरनी, तौफीक पुत्र अब्दुल सत्तार कलानिया निवासी बानजी बड़ी थाना माहिम मुंबई (महाराष्ट्र), अनीश उर्फ अन्नू पुत्र लुकमान खान निवासी अहेरीपुर थाना बकेवर, उधम सिंह भदैरिया पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी अहेरीपुर, वसीम पुत्र अता हुसैन निवासी अहेरीपुर, वसीम पुत्र अता हुसैन निवासी अलीपुर थाना बकेवर, रजनीश कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी शास्त्री नगर थाना अजीतमल पर कार्रवाई की है। अयाना पुलिस ने अमर सिंह पुत्र शिरोमणि, रवींद्र सिंह पुत्र हरिश्चन्द निवासी अयाना व औरैया पुलिस ने चंद्र प्रकाश पुत्र स्व. माता प्रसाद निवासी जौरा का शांतिभंग में चालान किया है।

chat bot
आपका साथी