जागरण आपके द्वार-मूलभूत सुविधाओं से दूर हाईवे किनारे बसा गांव पैगूपुर

फोटो-1 से 6 तक संवाद सूत्र, अटसू: गंदगी से बजबजातीं गलियां, घरों के ऊपर झूलते हाईटेंश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 04:09 PM (IST)
जागरण आपके द्वार-मूलभूत सुविधाओं से दूर हाईवे किनारे बसा गांव पैगूपुर
जागरण आपके द्वार-मूलभूत सुविधाओं से दूर हाईवे किनारे बसा गांव पैगूपुर

फोटो-1 से 6 तक

संवाद सूत्र, अटसू: गंदगी से बजबजातीं गलियां, घरों के ऊपर झूलते हाईटेंशन तार, शौचालय और आवास से वंचित जनता, कुछ ऐसा ही नजारा है अजीतमल क्षेत्र की दहियापुर ग्राम पंचायत के ग्राम पैगूपुर गांव का। हाईवे किनारे बसे गांव में आज सुविधाओं का अभाव है। जागरण टीम के पहुंचते ही लोगों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी। टीम पहुंचते ही ग्रामीणों की आंखों में समस्याओं से निजात और विकास की आस साफ झलक दिख रही थी। किसी की बेटी तो किसी की बहन की शादी है। लेकिन गांव की फैली गंदगी शादी की रौनक में व्यवधान नजर आ रही है। वहीं गरीबों को आवास व शौचालय भी मुहैया नहीं कराए गएं हैं। जिससे अभी भी वह मजबूरी की छत के नीचे रहने को विवश हैं। गलियों में इतनी गंदगी व जल भराव है कि लोगों को निकलने में भी सोंचना पड़ता है। गांव के अजय, दीपेन्द्र, विमला, ओमप्रकाश, अनिल आदि ने भी सफाई कर्मचारी के आने की बात बताते हुये, गांव में फैली गन्दगी से निजात दिलाये जाने की मांग की। क्या कहते हैं ग्रामीण- 1-पानी का निकास नहीं है। बहन नगमा बानो की शादी नजदीक है। बजबजाती गलियों से घर तक बरात आएगी। ग्राम प्रधान सुन नहीं रहा है। पोर्टल से लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस तक प्रार्थना दे चुका हूं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है।-फिरोज खान 2- लोगों ने अपने चबूतरे बढ़ा लिये हैं। घरों का गंदा पानी गलियों में बह रहा है। महीनों सफाई कर्मचारी का अता पता नहीं रहता है। घरों के ऊपर से निकले हाईटेंशन के झूलते तार गलियों में भी इतने नीचे हैं कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है।-रुखसाना 3- 70 वर्ष की बुजुर्ग होने व कमर झुकने से सीधा खड़ी नहीं हो पाती हैं। शौचालय मिला नहीं। अब इस उम्र और इस स्थित में खुले में शौच जाने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार प्रधान से कहा, लेकिन यहां गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है।-सियादुलारी 4- बेटी सयानी हो गई है। सर ढकने को जगह नहीं है व पति दिव्यांग है। इज्जत ढकने के लिये ग्रामीणों ने चंदा दिया है। इंटें लगाकर नहाने धोने और रहने के लिए आड़ कर रखी है। कई बार आवास व शौचालय दिलाए जाने के लिए गुहार कर चुकीं हैं। बिना रिश्वत दिए गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है।-मनोज देवी

-पानी निकासी की समस्या है। सड़क का निर्माण जिला पंचायत द्वारा कराया गया था जिसमें जल निकासी के लिए नाली निर्माण सही नहीं हुआ है। जिस कारण जल भराव रहता है।

सफाई कर्मी महिला अनिता तैनात है जो गांव में आकर सफाई करती है। कहीं गंदगी है तो उसे साफ कराया जाएगा।

शौचालय कुछ लोगों के बन गए हैं और कुछ के बन रहे हैं। कुछ पात्र लोगों के खातों में तीन या चार दिन में धनराशि पहुंच जाएगी।-किरन देवी, ग्राम प्रधान

chat bot
आपका साथी