एक दर्जन से अधिक कम हुईं ट्रेन, पसरा रहा सन्नाटा

संवाद सूत्र, दिबियापुर: एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें गुरूवार को रद हो जाने से हर समय यात्रियों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 08:57 PM (IST)
एक दर्जन से अधिक कम हुईं ट्रेन, पसरा रहा सन्नाटा
एक दर्जन से अधिक कम हुईं ट्रेन, पसरा रहा सन्नाटा

संवाद सूत्र, दिबियापुर: एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें गुरूवार को रद हो जाने से हर समय यात्रियों की भीड़ से भरा रहने वाले फफूंद रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। यात्री अन्य संसाधनों से यात्रा करने को मजबूर रहे। वहीं स्टेशन की आमदनी भी आधी रह गई है।

पनकी रेलवे स्टेशन पर इंटरला¨कग काम के चलते 14 गाड़ियां रेलवे ने 25 सितम्बर तक के लिये रद कर दी हैं। जिसके चलते फफूंद रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। केवल कालका, मुरी, जैसी दो तीन गाड़ियां ही स्टेशन से गुजरीं। अन्य दिनों स्टेशन पर 24 घण्टा यात्रियों की भीड़ बनी रहती थी। गाडि़यां रद हो जाने से रेलवे की आमदनी आधी रह गई है। अन्य दिनों जहां लगभग दो लाख रुपये के टिकटों की बिक्री होती थी। वहीं अब बिक्री आधी होने की सम्भावना है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 30 प्रतिशत तक आमदनी घट जायेगी। स्टेशन पर स्थित चाय बुक स्टाल की दुकानों पर सन्नाटा पसर गया है। उन लोगों का कहना है उनकी दुकानदारी न के बराबर रह गई है। गाड़ियां रद हो जाने से उनका बहुत बड़ा नुकसान है। वहीं रोज कमाने-खाने वाले दूसरे छोटे दुकानदारों के सामने संकट खड़ा हो गया है।

chat bot
आपका साथी