बाल्मीकि जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

संवाद सूत्र, फफूंद : महर्षि बाल्मीकि जयंती पर स्थानीय रामलीला मैदान के समीप स्थित आश्रम से बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 11:39 PM (IST)
बाल्मीकि जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
बाल्मीकि जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

संवाद सूत्र, फफूंद : महर्षि बाल्मीकि जयंती पर स्थानीय रामलीला मैदान के समीप स्थित आश्रम से बुधवार दोपहर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें देवी देवताओं की लगभग एक दर्जन झांकिया शामिल हुईं।

शोभायात्रा में सबसे आगे महर्षि बाल्मीकि की आकर्षक झांकी रथ पर शोभा शोभायमान थी। उसके पीछे राम-लक्ष्मण विश्वामित्र, भगवान गणेश, राधाकृष्ण, सरस्वती मां, मां दुर्गा, सती अनुसुइया, काली माता, लक्ष्मी माता, भगवान भोलेनाथ की आकर्षक झांकी मनोहारी छटा बिखेर रही थी। जिसका कस्बा क्षेत्र के धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा कटरा हेमनाथ, चमनगंज, ऊंचा टीला, भराव, मोतीपुर, ताहरपुरा, अछल्दा चौराहा, गो¨वदगंज, चमनगंज तिराहा, परमहंस ख्याली दास समाधि, कस्बे का मुख्य बाजार बाजार होम गंज होती हुई रामलीला मैदान में समाप्त हुई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला, सुरेश चंद्र उर्फ अदा बाबा, बाल्मीकि कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष संजय खरे, कोषाध्यक्ष अजय, संजीव, मंत्री अनूप, महामंत्री पप्पू, पूर्व अध्यक्ष राजू अनिल, अर¨वद, लाल जी आदि बाल्मीकि समाज के सैकड़ों नवयुवक मौजूद थे। सुरक्षा की ²ष्टि से प्रशासन ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज चंद्रिका प्रसाद, एसआई राजेंद्र ¨सह, एसआई मोहम्मद रईस अहमद के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी