चार महीने बाद ग्रामीणों को मिला पानी

संवादसूत्र अछल्दा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगरिया में डेढ़ लाख लीटर क्षमता वाली पानी की ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 06:22 AM (IST)
चार महीने बाद ग्रामीणों को मिला पानी
चार महीने बाद ग्रामीणों को मिला पानी

संवादसूत्र, अछल्दा : ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगरिया में डेढ़ लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी चार माह से पानी की आपूर्ति नहीं कर रही थी। बाहर मेन लाइन का पाइप छतिग्रस्त पड़ा था। जिसे सुधारने की कोई सुध नहीं ले रहा था। तीन मई को जब जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो दूसरे दिन ही पाइप को दुरुस्त कर आपूर्ति शुरु कर दी गई। ग्रामीणों को अब पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। गांव वालों ने दैनिक जागरण का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

नगरिया ग्राम पंचायत में चार माह से टंकी आपूर्ति नहीं कर रही थी। जिसके कारण ग्राम पंचायत के सभी गांव में पानी नहीं जा रहा था और ग्रामीण पेयजल के लिए भटक रहे थे। गर्मी शुरु होते ही पानी का संकट धीरे धीरे बढ़ने लगा। जिससे ग्रामीणों ने शिकायत की मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। दैनिक जागरण ने इस खबर को तीन मई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिस पर शनिवार को तत्काल पिलबंर को बुलाकर पाइप लाइन दुरुस्त कराकर आपूर्ति शुरु करा दी गई। पंप आपरेटर गुलाब सिंह का कहना है कि छोटे से काम के कारण इतने दिन से ग्रामीण परेशानी उठा रहे थे। पानी की आपूर्ति शुरु होने पर ग्रामीण खुश है। गांव के डा.विजय सिंह शाक्य, अभिषेक कुमार,सौरभ शाक्य, अरविद कुमार,कमलेश कुमार,महावीर सविता, दिलीप कुमार,कुसुम कुमारी,उमा देवी व अब्दुल खां आदि समेत सभी ग्रामीणों ने दैनिक जागरण को धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी