आइजीआरएस में जिले को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

जागरण संवाददाता, औरैया: मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 07:52 PM (IST)
आइजीआरएस में जिले को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
आइजीआरएस में जिले को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

जागरण संवाददाता, औरैया: मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) में जिले ने शिकायतों के निपटारे में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पुलिस को भी एक बार फिर प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। जिले को शासन ने समीक्षा के दौरान 95 में से 95 अंक दिए हैं। समीक्षा माह में कोई भी शिकायत डिफाल्टर नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को बधाई दी है।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विपिन पाल ने बताया कि आइजीआरएस में नवंबर माह में जिले में 20 मुख्यमंत्री संदर्भ, ऑनलाइन संदर्भ 275, जिलाधिकारी और पुलिस के संदर्भ 328, जनसेवा केंद्र, लोकवाणी पोर्ट पर 20, संपूर्ण समाधान दिवस में 297 शिकायतें आईं थीं। इस शिकायतों का जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा तत्परता से निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि आइजीआरएस में जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। जनपद स्तर के अधिकारी तथा आइजीआरएस से जुड़े कर्मचारियों को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी जाती है। उन्हें निर्देशित भी किया गया है कि शिकायतों का तत्परता से निस्तारण किया जाए। एसपी प्रो. त्रिवेणी ¨सह के निर्देशन में आइजीआरएस पर दर्ज होने वाली शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराया। जिससे जनपद को पूरे अंक प्राप्त हुए हैं। माह अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर में प्राप्त सभी दस्तावेजों का समयावधि के अंदर निस्तारण पुलिस विभाग द्वारा कराया गया। जिससे जिले को आइजीआरएस प्रार्थना पत्र निस्तारण में माह अक्टूबर- नवंबर की भांति माह दिसंबर में भी लगातार तीसरी बार अव्वल आकर हैट्रिक लगाई है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने आइजीआरएस में कार्यरत सभी कर्मचारियों को बधाइयां दी हैं।

chat bot
आपका साथी