स्वच्छता अपनाए, लंबी ¨जदगी जीने का मर्म पाएं

जागरण संवाददाता, औरैया : नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 06:55 PM (IST)
स्वच्छता अपनाए, लंबी ¨जदगी जीने का मर्म पाएं
स्वच्छता अपनाए, लंबी ¨जदगी जीने का मर्म पाएं

जागरण संवाददाता, औरैया : नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गो में घूमी। इस दौरान समाजसेवी संस्था के पदाधिकारी, स्कूली बच्चों के अलावा नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। मौजूद लोगों ने रैली के दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ खुले में शौच न जाने, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।

सोमवार को नगर पालिका परिषद से स्वच्छता मिशन के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। नगर पालिका परिषद से निकाली गई रैली को एडीएम विजय बहादुर ¨सह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर पालिका से होती हुई संजय गेट, लेडीज मार्केट, होमगंज, पुरानी तहसील, सुभाष चौराहे होती हुई पालिका परिषद् पहुंची। एडीएम विजय बहादुर ¨सह ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि खुले में शौच न जाएं, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अपने घरों में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में अपना सहयोग प्रदान करें। अधिशाषी अधिकारी राधा तिवारी ने कहा कि सूखा कूड़ा अलग रखें व गीला कूड़ा अलग रखे तथा कूड़े को नाली में न फेंके। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। जिससे शहरवासी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि यह आपका शहर है स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर अजय शुक्ल 'अंजाम', अवर अभियंता निर्माण पी.पी ¨सह, अवर अभियंता जलकल विकास चौहान, राजस्व अधिकारी मंशाराम यादव, डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन शिरीष मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी