डीसीएम की टक्कर से पूर्व प्रधान की मौत

जागरण संवाददाता, औरैया : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जनेतपुर गांव के सामन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 01:01 AM (IST)
डीसीएम की टक्कर से पूर्व प्रधान की मौत
डीसीएम की टक्कर से पूर्व प्रधान की मौत

जागरण संवाददाता, औरैया : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जनेतपुर गांव के सामने एक तेज रफ्तार डीसीएम ने भट्ठे पर जा रहे बाइक सवार पूर्व प्रधान को टक्कर मार दी। उन्हें जिला अस्पताल भी भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने डीसीएम सहित एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे एडीएम व एसडीएम ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर रोड पर आईडीबीआई के सामने रहने वाले जनेतपुर धौरेरा के पूर्व प्रधान सुमित नरायन उर्फ भूरे मंगलवार को देर शाम घर से हाईवे स्थित अपने भट्ठे पर बाइक से जा रहे थे। गांव जनेतपुर के सामने वह हाईवे पर पहुंचे तभी इटावा की ओर से आ रही शराब लदी एक डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे डीसीएम अनियंत्रित हो गई और बाइक उसमें फंस गई। डीसीएम दूसरी ओर पहुंच गई। इससे सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए। लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई घर में चीत्कार मच गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान की मौत की जानकारी मिलते ही उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया और डीसीएम सहित करीब एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण जाम खोलने को तैयार नहीं थे। मामला बिगड़ता देख पुलिस लाइन से और फोर्स बुला लिया गया। सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गये थे। वह जाम खुलवाने में जुटे रहे। अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी, एसडीएम राजेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को सुमित के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब जाम खुल सका। इस बीच हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वाहनों को निकलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना है कि तोड़फोड़ में एक दरोगा भी घायल हो गया।

chat bot
आपका साथी