मतदान केंद्रों पर चाक चौबंद की जाएगी व्यवस्था

संवाद सहयोगी, बिधूना (औरैया) : आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 01:00 AM (IST)
मतदान केंद्रों पर चाक चौबंद की जाएगी व्यवस्था
मतदान केंद्रों पर चाक चौबंद की जाएगी व्यवस्था

संवाद सहयोगी, बिधूना (औरैया) : आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर मतदान से पूर्व व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने की सलाह दी।

उपजिलाधिकारी बृज किशोर ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ, सुपरवाइजर, क्षेत्रीय लेखपालों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाए और शत प्रतिशत मतदान कराया जाए। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में रसोइया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा बहुओं का सहयोग लेने की भी बात कही। सभी बूथों पर मतदाता सूची चस्पा कर दी गई है। मतदाता वहां जाकर सूची का अवलोकन कर सकते हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन सभी प्रयास करेगा। उन्होंने मतदान केंद्रों पर शौचालयों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने तथा दिव्यांगों के लिए रैंप ठीक कराने का जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। यदि किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी