ब्लाक प्रमुख चुनाव शांति से निपटाने के लिए कसे पेंच

औरैया, जागरण संवाददाता : ब्लाक प्रमुख चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिये गुरुवार को जिलाधि

By Edited By: Publish:Thu, 04 Feb 2016 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2016 08:50 PM (IST)
ब्लाक प्रमुख चुनाव शांति से निपटाने के लिए कसे पेंच

औरैया, जागरण संवाददाता : ब्लाक प्रमुख चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिये गुरुवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर उन्हें कई दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ब्लाक गेटों पर ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों की वोटर लिस्ट फोटो सहित चस्पा की जाये और उन्हें पहचान कर ही अंदर जाने दिया जाये। वहीं प्रत्येक सदस्य की सघनता से जांच करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये।

जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद अब जिला प्रशासन ब्लाक प्रमुख का चुनाव भी शांति से निपटाना चाहता है। इसके लिए गुरुवार को ब्लाक सभागार परिसर में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी ब्लाक में जुलूस आदि नहीं निकलने चाहिये। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान लगातार वीडियोग्राफी होनी चाहिये, जिससे किसी भी गड़बड़ी के बारे में तत्काल पता लगाया जा सके। वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने अराजक तत्वों की सूची बनाने के निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों की तरह से ही जो अराजक तत्व हैं वह वोट डालकर सीधे कोतवाली या थाने बैठा लिये जायें जिससे वह गड़बड़ी न कर सकें। उन्होंने कहा कि चैक पोस्ट पर महिला मतदाता व पुरुष मतदाता की सघन तलाशी ली जाये व उसे मतदाता पहचान पत्र व प्रमाण पत्र के अलावा कुछ भी अंदर न ले जाने दिया जाये।उन्होंने कहा कि जो भी वोटर हैं उनके घर जाकर पता करें कि उनका परिवार सुरक्षित है कि नहीं किसी ने उन्हें व उनके परिवार के किसी सदस्य को धमकाने व उठाने का प्रयास तो नहीं किया है। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से भी बचें। वहीं जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को छापामारी करने के निर्देश दिये। एलआईयू की रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई की जाये। चुनाव के दौरान ब्लाक का कोई कर्मचारी नहीं रहेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने भी कई आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीएमओ सी बी मिश्रा, डीसी मनरेगा अनिल ¨सह, एसडीएम सदर जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ सुभाष अत्री सहित सभी कोतवाली प्रभारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी