ट्रैफिक नियमों के पालन बिना नहीं बनेगी बात

औरैया, जागरण संवाददाता : सड़कों पर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगों द्वारा मनमाने तरीक

By Edited By: Publish:Wed, 23 Sep 2015 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2015 06:15 AM (IST)
ट्रैफिक नियमों के पालन बिना नहीं बनेगी बात

औरैया, जागरण संवाददाता : सड़कों पर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगों द्वारा मनमाने तरीके से चलना ही है, लेकिन इस ओर ध्यान देने की वजाय हर कोई अपने हिसाब से सड़क पर नियम बना लेता है। ट्रैफिक के सिपाही भी अब शायद अपनी ड्यूटी बखूबी समझ चुके हैं तभी चौराहों तिराहों पर आकर सिर्फ कुर्सी डालकर बैठ जाते हैं और वीआईपी या अधिकारियों के हूटर को सुनकर खड़े होकर सैल्यूट करके ही अपनी ड्यूटी की इतिश्री कर लेते हैं। ऐसे में जनपद में पिछले दो दशकों से समाजसेवा में तत्पर संस्था जायण्ट्स ग्रुप आये दिन शिविर आदि का आयोजन करके लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।

दो दशक पूर्व जनपद में अस्तित्व में आई जायण्ट्स ग्रुप लोगों को जागरूक करने के लिए काफी प्रयासरत रहती है। जहां जायण्ट्स ग्रुप वातावरण को स्वच्छ रखने में अपनी महती भूमिका निभाती है और आये दिन पौधारोपण कराने का कार्य कर शहर को हरा भरा रखने का प्रयास करती है, वहीं यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए भी शिविरों का आयोजन करती है। जायण्ट्स ग्रुप के पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन व ट्रेफिक के सिपाही उनका शिविरों में तो भरपूर सहयोग करते हैं लेकिन शिविर समाप्त होने के बाद वह फिर से अपने पुराने ढर्रे पर आ जाते हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करें तो काफी आसानी से इस व्यवस्था को सुधारा जा सकता है।

चौराहों पर हो चार सिपाहियों की तैनाती

ग्रुप के लोगों का कहना है कि शहर के सुभाष चौराहा, संजय गेट, जेसीज चौराहा, खानपुर चौराहा व जालौन चौराहा पर अगर ट्रैफिक के चार चार सिपाहियों की तैनाती हो जाये और एक एक सिपाही हर दिशा पर अपनी ड्यूटी बखूबी निभाए तो ट्रैफिक नियमों का पालन कराने व हादसों से बचा जा सकता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए वह अपने स्तर से ट्रैफिक सिपाहियों को निर्देशित करें।

chat bot
आपका साथी