सच्चे मन से भक्ति करने पर होती है ईश्वर प्राप्ति

औरैया, जागरण संवाददाता : स्थानीय जानकी वाटिका में चल रही सुनिए अमरकथा रघुनाथ की उज्जैन के बालयोगी स

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 06:21 PM (IST)
सच्चे मन से भक्ति करने पर होती है ईश्वर प्राप्ति

औरैया, जागरण संवाददाता : स्थानीय जानकी वाटिका में चल रही सुनिए अमरकथा रघुनाथ की उज्जैन के बालयोगी स्वामी प्रवणपुरी जी महाराज ने कहा कि यदि भगवान की सच्चे मन से भक्ति की जाए तो भगवान को प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान ने राम की सच्ची भक्ति कर यह सार्थक कर दिया था। कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि राम भक्त हनुमान की भक्ति इस बात का प्रमाण है कि यदि प्रभु की सच्ची भक्ति हो तो खुद प्रभु भक्त के पास चलकर आते हैं और उनके दुखों को दूर करते हैं। भगवान हनुमान ने राम की इतनी भक्ति की थी तो जिससे उन्हें यह वरदान प्राप्त हुआ कि भगवान राम की भक्ति करने वालों पर रामभक्त हनुमान प्रसन्न होते हैं और उनके कष्टों को दूर करते हैं। कथा के अंत में बालयोगी ने भगवान हनुमान व राम की भक्ति के कई प्रसंग सुनाए। अंत में व्यास पीठ की आरती उतारी गई। इस मौके पर रामजानकी शुक्ल, नरेंद्र त्रिपाठी, प्रमोद ¨सह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी