अघोषित बिजली कटौती ने तड़पाया

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 01:10 AM (IST)
अघोषित बिजली कटौती ने तड़पाया

औरैया, जागरण संवाददाता : बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर आती नहीं दिख रही है। अघोषित कटौती से आम जनमानस बिलबिला गया है। पानी की आपूर्ति तो प्रभावित हुई ही है, कारोबार व खेती -किसानी पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कारण न तो नलकूप चल पा रहे हैं और न ही कारखाने। आम लोगों का बिन बिजली उमस भरी गर्मी में हाल बेहाल है ही।

शहर से लेकर गांवों तक में अघोषित कटौती ने आम जनमानस के लिए खासी मुसीबत खड़ी कर दी है। रात और दिन में हो रही जबरदस्त कटौती से लोग इस कदर बेहाल हैं कि ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। सुबह पानी के लिए मारामारी अलग से करनी पड़ रही है। शहर में रविवार की रात कटौती ने खासी दिक्कत खड़ी की। आधी रात के बाद हुई कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया। औद्योगिक नगर दिबियापुर में भी आधी रात के बाद हुई कटौती से खासी मुसीबत रही। दोनों स्थानों पर पानी को लेकर जबरदस्त मारामारी चल रही है। बड़ी समस्या यह है कि इन क्षेत्रों में जब आपूर्ति होती भी है तब इस कदर ट्रिपिंग होती है कि लोगों को कोई फायदा नहीं मिलता। कई क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या पहले से ही परेशानी खड़ी किए है। संबंधित क्षेत्रों के लोग अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं। बावजूद इसके आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। फफूंद व अजीतमल में भी आपूर्ति खासी गड़बड़ाई हुई है। यहां भी जो शेड्यूल निर्धारित है उससे आधी बिजली भी नहीं मिल पा रही है। पेयजल को लेकर इन क्षेत्रों में भी जबरदस्त मारामारी है। एक्सईएन पंकज शर्मा का कहना है कि पावर कार्पोरेशन को लगातार लिखा पढ़ी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी