खेतों में तार बनकर दौड़ रही मौत

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 01:44 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 01:44 AM (IST)
खेतों में तार बनकर दौड़ रही मौत

औरैया, जागरण संवाददाता : जनपद में झूलते हाईटेंशन लाइन के तार लगातार लोगों और पशुओं के लिए जान लेवा बने हुए है। इसके बावजूद इन तारों को दुरुस्त कराने की ओर बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। झूलते हाईटेंशन लाइन के तार किसानों के लिए भी मुसीबत बनी हुए है।

रुरुगंज क्षेत्र के निकट बाबा का शाला से हरचंदपुर को जाने वाली हाईटेंशन लाइन मुग्गपुर गांव से सोहनी गांव तक खासी ढीली है। गांव बिजौड़ा में तो हाईटेंशन लाइन जमीन को छू रही है। जिसके चलते यहां कई बीघा जमीन में किसान फसल का उत्पादन नहीं कर पा रहे है। हाईटेंशन लाइन जमीन में छूने की वजह से क्षेत्र के पशुपालकों के कई जानवर मर चुके है। ग्रामीणों ने कई बार एचटी लाइन को दुरुस्ती करण के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा। कार्रवाई न होने से लोगों में खासी नाराजगी है। राम कुमार, सवित्री देवी, अरुण शर्मा, सुनील बाथम आदि ने बताया कि झूलते एचटी लाइन के तार दुरुस्त न होने से करीब पचास बीघा जमीन में किसान फसल नहीं बो पा रहे है। उन्होंने एचटी लाइन जल्द दुरुस्त कराये जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी