प्रेक्षक ने माइक्रो आब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण

विभिन्न प्रकार के प्रपत्र भरने की दी जानकारी दायित्व एवं क‌र्त्तव्यों का कराया बोध फोटो- 7

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:21 AM (IST)
प्रेक्षक ने माइक्रो आब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण
प्रेक्षक ने माइक्रो आब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण

अमरोहा: चुनाव प्रेक्षक सिद्धार्थ महाजन ने सभी माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया और उन्हें उनके दायित्व एवं कर्तव्यों का बोध कराया। माइक्रो आब्जर्वर की विभिन्न शंकाओं का भी प्रेक्षक व अन्य अधिकारियों ने समाधान किया।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में श्री महाजन ने सभी माइक्रो आब्जर्वर को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बूथों पर रहकर क्या-क्या ध्यान देना होगा और कौन-कौन से प्रपत्र कैसे भरने हैं? जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने भी सभी माइक्रो आब्जर्वर को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए और मतदाता को बिना डर लोभ के अपने मत का प्रयोग करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी अधिकारियों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष चुनाव कराना है, जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में होगा वह अपने मत का अवश्य प्रयोग कर सकेगा। छोटी सी भी गलती को गंभीरता से लिया जाएगा।

इस दौरान पुलिस प्रेक्षक एच मंजूनाथ, अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद्र, उप जिलाधिकारी विवेक कुमार, परियोजना निदेशक मिथलेश कुमार तिवारी समेत सभी माइक्रो आब्जर्वर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी