गेहूं खरीदने किसान के पास पहुंचेगा मोबाइल केंद्र

अमरोहा जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुभाष चंद्र मैथानी ने कहा है कि मोबाइल केंद्र किसानों से गेहूं खरीदेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:44 PM (IST)
गेहूं खरीदने किसान के पास पहुंचेगा मोबाइल केंद्र
गेहूं खरीदने किसान के पास पहुंचेगा मोबाइल केंद्र

अमरोहा: जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुभाष चंद्र मैथानी ने कहा है कि जिन किसानों के पास विक्रय किए जाने के लिए गेहूं की मात्रा 150 क्विटल से अधिक है, उनके पास मोबाइल केंद्र स्वयं पहुंचेगा। इसके लिए केंद्र प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान गेहूं बेचने के लिए अपना पंजीकरण करा लें। अपने नजदीकी केंद्र प्रभारी से फार्म प्राप्त कर लें। अमरोहा के गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी तारिक अली का मोबाइल नंबर 9412524904, गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी धनौरा विकास जयंत का मोबाइल नंबर 9555890922, केंद्र प्रभारी हसनपुर अनिल कुमार का मोबाइल नंबर 8318891487 व केंद्र प्रभारी गजरौला प्रीतिका दुबे का मोबाइल नंबर 8707587109 जारी किया है।

chat bot
आपका साथी