दूध, मावा, बेसन व सरसों का तेल सब मिलावटी

अमरोहा: दूध व मावा से लेकर बेसन व सरसों का तेल तक सब मिलावटी हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 11:15 PM (IST)
दूध, मावा, बेसन व सरसों का तेल सब मिलावटी
दूध, मावा, बेसन व सरसों का तेल सब मिलावटी

अमरोहा: दूध व मावा से लेकर बेसन व सरसों का तेल तक सब मिलावटी हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए नमूने परीक्षण में अधोमानक पाए गए हैं। लिहाजा खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए दस लोगों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया है।

खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने जुलाई माह में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए थे। इनमें से 10 खाद्य पदार्थों की जांच रिपोर्ट आ गई है, इसमें 10 खाद्य पदार्थ अधोमानक पाए गए हैं। लिहाजा दस लोगों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया गया है। इनमें शमीम अहमद निवासी मोहल्ला गढ़ी डाकखाना उझारी का सरसों का तेल जांच में अधोमानक पाया गया है। मोहम्मद बिलाल निवासी मोहल्ला दानिश मंदान का मिश्रित दूध, शहजाद अब्बास निवासी गुला तालाब नौगांवा सादात का बेसन, दिनेश कुमार निवासी खाल़कपुर का खोया, बाबू हसन निवासी मोहल्ला लाल मस्जिद का सरसों का तेल, निजामुद्दीन निवासी धनोरी अहीर का सरसों का तेल, गौरव अग्रवाल निवासी मुहल्ला कोट का दही, अब्दुल वाहिद निवासी मोहल्ला निहारीयान का मावा, रणवीर निवासी ग्राम विक्रमपुर का मिश्रित दूध तथा मोहम्मद फुरकान निवासी भीकनपुर मूढ़ा का मिश्रित दूध का नमूना जांच में अधोमानक पाया गया है।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी 10 नए मामलों में खाद्य कारोबार कर्ताओं को नोटिस जारी करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया गया है।

chat bot
आपका साथी