आशा को दी गई योजनाओं की जानकारी

अमरोहा : नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरोहा में ब्लाक की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2018 10:51 PM (IST)
आशा को दी गई योजनाओं की जानकारी
आशा को दी गई योजनाओं की जानकारी

अमरोहा : नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरोहा में ब्लाक की समस्त बहुओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने उन्हें योजनाओं और उसके क्रियान्वयन के बारे में पूरी जानकारी दी। साथ ही कहा कि अगर कहीं भी कोई दिक्कत आए तो तत्काल बीपीएम और बीसीपीएम से सम्पर्क करें।

प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मंयक ने कहा नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत आशा को गांव जिन महिलाओं को डिलेवरी हुई है, उनके बच्चों की देखभाल करनी पड़ी है। उन्हें चार या पांच विजिट कर उसे स्वास्थ्य और टीकाकरण की जानकारी परिजन को देनी होती है। इसके लिए प्रति आशा का 250 रुपया मिलता है। ऐसे में इस कार्य को आशा पूरी जिम्मेदारी पूर्वक निभाए। यह नवजात के जीवन से जुड़ी होती है।

डॉ. केशव ने कहा कि मातृत्व वंदना योजना के तहत कार्य तेजी से करें। इस मौके पर बीपीएम तहसीन, आशा तोसिया, सरोज, सुनीता, शाईन, आभा व रानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी