पहली पत्नी ने रुकवाया पति का दूसरा निकाह

पहली शादी दूसरी शादी करने बरात लेकर पहुंचे युवक को पहली पत्नी ने थाने पहुंचवा दिया। अपनी तीन साल की बेटी को लेकर पहली पत्नी पुलिस समेत वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 10:56 PM (IST)
पहली पत्नी ने रुकवाया पति का दूसरा निकाह
पहली पत्नी ने रुकवाया पति का दूसरा निकाह

जोया : पहली शादी कर दूसरी शादी करने बारात लेकर पहुंचे युवक को पहली पत्नी ने थाने पहुंचवा दिया। अपनी तीन साल की बेटी को लेकर पहली पत्नी पुलिस समेत वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंच गई। वधु पक्ष के लोगों को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। हंगामे के बाद निकाह रोक दिया गया। तीनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। समझौते का प्रयास चल रहा था।

कोतवाली डिडौली क्षेत्र के गांव खैय्या माफी मे आलेहसन का परिवार रहता है। पति-पत्नी की मौत के बाद बेटों ने अपनी बहन सायेरीन ऊर्फ सुकिया का रिश्ता तीन महीने पहले मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी बदलू के बेटे गुलफाम के साथ तय किया। गुलफाम सोमवार को बारात लेकर खैय्या माफी पहुंचा। दोनों तरफ के लोग शादी की खुशी में थे। बारातियों की खूब आवभगत की गई। दोपहर में बारातियों को खाना खिलाने के बाद निकाह की रस्म शुरू की गई।

इसी समय पंडाल में महिला हेल्प लाईन की गाड़ी रुकी। इसे देख कर लोग सकते में आ गए। महिला कर्मियों के साथ बेटी को गोद लिए एक महिला भी कार से उतरी। उसने गुलफाम को अपना पति बताया। इस बात को सुनकर वधु पक्ष के लोग सकते में आ गए। देखते ही देखते शादी की खुशियां काफूर हो गईं। पहली पत्नी ने अपना नाम सावित्री उर्फ रुखसार निवासी गांव करेंदिया थाना हाथीबारी जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा बताया। उसने बताया कि गुलफाम वहां पर 2014 में फर्नीचर का काम करता था। वहां दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। गुलफाम उस धनौरा ले आया तथा धर्म परिवर्तन करा कर शादी कर ली। दोनों से ढाई साल की एक बेटी भी है।

इस बात को सुनकर वधु पक्ष ने निकाह की रस्म रोक दी। सूचना पाकर डिडौली पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा तीनों पक्षों को कोतवाली ले आई। गुलफाम का कहना है कि दोनों के बीच मंडी धनौरा थाने में बैठ कर अलग रहने का समझौता हो चुका है। जबकि सावित्री उर्फ रुखसार समझौते से इंकार करते हुए उसके साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। प्रभारी निरीक्षक ऋषिराम कठेरिया ने बताया कि तीनों पक्ष कोतवाली में हैं तथा उनके बीच समझौते का प्रयास चल रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी