गला दबाने के बाद तालाब में फेंका था अंकुल का शव

गजरौला गांव कटाई स्थित तालाब में मिले अंकुल की मौत डूबकर नहीं बल्कि गला दबाने से हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 11:24 PM (IST)
गला दबाने के बाद तालाब में फेंका था अंकुल का शव
गला दबाने के बाद तालाब में फेंका था अंकुल का शव

गजरौला : गांव कटाई स्थित तालाब में मिले अंकुल की मौत डूबकर नहीं बल्कि गला दबाने से हुई थी। हत्या करने के बाद शव तालाब में फेंका गया। इसका राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर मुकदमा दर्ज करने में जुट गई है।

रविवार की सुबह छह बजे गांव में ईदगाह के पास स्थित तालाब में चौकीदार जगराम सिंह ने शव उतराता देखा था। बाद में उसकी पहचान अंकुल पुत्र अमरपाल निवासी पूठी थाना रजबपुर के रूप हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत डूबकर नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है। अब पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क कर मुकदमा लिखवाने की तैयारी में जुट गई है।

प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। शिनाख्त करने वाले युवकों सहित कई से पूछताछ

गजरौला : गांव कटाई में तालाब से शव बाहर निकलने के बाद वहां के ग्रामीणों ने पहचाने से इन्कार कर दिया था। उसी बीच एक दिव्यांग सहित दो युवक पहुंचे और उन्होंने दूर से ही शव को देखकर अंकुल का होने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने मृतक के मौसेरे भाई सुमित आदि परिजनों को सूचना दी। वहीं मृतक जिला सम्भल क्षेत्र में अपनी बहनों के घर रहता था। पैतृक गांव पूठी में तहेरे-चचेरे भाइयों के घर पर आता रहता था। इन दिनों भी वह गांव आया था। पुलिस ने शिनाख्त करने वाले दोनों युवकों सहित कई लोगों से पूछताछ की है।

chat bot
आपका साथी