हाईवे पर छात्रा को रोडवेज बस ने रौंदा, मौत

गजरौला : हाईवे पर सड़क पार कर रही इंटरमीडिएट की एक छात्रा को उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस ने रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद चालक व बस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:04 PM (IST)
हाईवे पर छात्रा को रोडवेज बस ने रौंदा, मौत
हाईवे पर छात्रा को रोडवेज बस ने रौंदा, मौत

गजरौला : हाईवे पर सड़क पार कर रही इंटर की एक छात्रा को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद चालक व बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

गांव वारसाबाद निवासी हरभजन ¨सह की 19 वर्षीय पुत्री रजनी राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। इस कालेज का यूपी बोर्ड में इंटर का सेंटर हाईवे किनारे मुहल्ला नाईपुरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कालेज में पड़ा है। मंगलवार को यहां दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से ¨हदी का पहला पेपर था। रजनी भी पेपर देने के लिए गई थी। जुबिलेंट फैक्ट्री वाली साइड से चड्ढा रबड़ फैक्ट्री के पास रजनी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए सड़क पार कर रही थी तभी दिल्ली की ओर जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो की बस ने उसे रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर जुटी भीड़ व पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर शव को सीएचसी पहुंचवाया। यहां पहचान होने पर उसके परिजनों को खबर दी गई। कुछ देर बाद रोते-बिलखते परिजन व ग्रामीण सीएचसी पहुंच गए। उधर, हादसे के बाद कुछ दूरी पर रोडवेज बस छोड़कर भागने का प्रयास कर रहे चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपित चालक रामपुर के बिलासपुर का विक्रम जीत है। मृतका की मां मुन्नी देवी, भाई मनोज व बहन सीमा, चाची आशा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर ली जा रही है।

परिवार का नाम रोशन करना चाहती थी रजनी

गजरौला : हादसे का शिकार रजनी पढ़-लिखकर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहता थी। उसकी मां मुन्नी देवी ने बताया वह पढ़ने-लिखने में बहुत तेज थी। वह पूरे दिन पढ़ाई-लिखाई में ही लगी रहती थी। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में काफी दिनों से जुटी हुई थी। मंगलवार को पहला पेपर देने के लिए घर से निकली थी लेकिन मालूम नहीं था कि परीक्षा का पहला दिन उसकी ¨जदगी का आखिरी दिन बन जाएगा। वह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। सबसे बड़ी बब्ली, उससे छोटी पुष्पा, फिर रजनी, उससे छोटा भाई मनोज व सबसे छोटी बहन सीमा है। बब्ली व पुष्पा की शादी हो चुकी है। मृतका के पिता खेतीबाड़ी करते हैं।

हंगामे की आशंका से हलकान रही पुलिस

गजरौला : हाईवे पर हादसे का शिकार हुई छात्रा रजनी की मौत के बाद उसके परिजन व लोग भड़क न जाए। हंगामे की आशंका से पुलिस हलकान नजर आई। पुलिस ने तत्काल शव को मौके से सीएचसी पहुंचवा दिया। यहां से भी जल्दबाजी में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके चलते किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी