बिजली कनेक्शन को 485 लोगों ने किया आवेदन

गजरौला : बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सोमवार एक दिवसीस समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 12:57 AM (IST)
बिजली कनेक्शन को 485 लोगों ने किया आवेदन
बिजली कनेक्शन को 485 लोगों ने किया आवेदन

गजरौला : बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सोमवार एक दिवसीस समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

सोमवार को विद्युत डिवीजन के उपखंड क्षेत्र गजरौला, हसनपुर, धनौरा में विभिन्न स्थानों पर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दस स्थानों पर एक दिवसीय बिजली कैंप लगाए। एसडीओं व अवर अभियंताओं के नेतृत्व में लगे कैंपों में भीड़ उमड़ी रही। गजरौला नगर में ¨सडिकेट बैंक के सामने अवर अभियंता गजेंद्र ¨सह के नेतृत्व में लगे कैम्प में 32 लोगों ने नए कनेक्शन को आवेदन किया।विधायक राजीव तरारा भी यहां मौजूद रहे। 28 लोगों ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराया। बिल संसोधन के लिए भी 32 लोगों ने पंजीकरण कराया। जिसमें से चार बिलों का समाधान करते हुए कुल 1.38 लाख का राजस्व भी वसूल किया। एक्सईएन अनिल कुमार गर्ग ने बताया कि डिवीजन क्षेत्र में कुल 485 लोगों ने एक किलो व दो किलो वाट कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किए हैं। 224 लोगों ने ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण व 74 बिल संशोधन प्रार्थना पत्र के साथ आए। शिविरों में 11.21 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। गजरौला में विधायक राजीव तरारा ने कैम्प में पहुंच लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों से निश्चित अवधि में निस्तारण करने को कहा।

chat bot
आपका साथी