समर कैम्प में प्रशिक्षकों के साथ बच्चों ने बहाया पसीना

गजरौला। नार्दन इंडिया पब्लिक स्कूल में जहां छात्राओं ने सिलाई, कढ़ाई, रंगोली की कला जानी तो छात्रों

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 09:23 PM (IST)
समर कैम्प में प्रशिक्षकों के साथ बच्चों ने बहाया पसीना

गजरौला। नार्दन इंडिया पब्लिक स्कूल में जहां छात्राओं ने सिलाई, कढ़ाई, रंगोली की कला जानी तो छात्रों ने खेलों में प्रतिभाग कर फुटबाल व क्रिकेट में खूब पसीना बहाया। इस दौरान प्रधानाचार्या ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मन लगाकर अभ्यास करने पर जोर दिया।

हाइवे स्थित इस स्कूल में एनसीआर विद्यालयों की तर्ज पर 18 मई से समर कैम्प का आयोजन चल रहा है। जहां प्रशिक्षक बच्चों के संग खूब पसीना बहा रहा है। धनौरा, हसनपुर, अमरोहा तथा गजरौला के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र विद्यालय के समर कैम्प में प्रतिभाग कर रहे हैं। शुक्रवार को अलग-अलग ग्रुप में बंटे बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, जूड़ो कराटे, योगा, महेंदी, रंगोली, बिना आग के खाना बनाना, नरम खिलौने बनाने, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई इत्यादि गतिविधियों का अभ्यास किया। इस दौरान प्रधानाचार्या सुनीता सक्सेना ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने समर कैम्प का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इससे बच्चों के सर्वागीण विकास में मदद मिलती है। लिहाजा प्रशिक्षक द्वारा कराए जा रहे अभ्यास को मन लगाकर सीखने पर जोर दिया।

समर कैंप में हिमांशु वाष्र्णेय, मनजीत सिंह, अंकुर अग्रवाल, प्रीति चौहान, पूनम गर्ग, पूनम राठौर, कामेश्वर गोले आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। यहां, 150 बच्चे, इसी विद्यालय और 50 छात्र-छात्राएं दूसरे विद्यालयों के प्रतिभाग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी