बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, झोंका फायर

अमेठी : मुंशीगंज थानाक्षेत्र के वैशिया नाला पुलिया कनक सिंहपुर गांव के पास पुलिस की दो बाइक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 11:00 PM (IST)
बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, झोंका फायर
बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, झोंका फायर

अमेठी : मुंशीगंज थानाक्षेत्र के वैशिया नाला पुलिया कनक सिंहपुर गांव के पास पुलिस की दो बाइक सवार चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर भी छोड़ दिया। हालांकि फाय¨रग में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं घेराबंदी कर दो को धर दबोचा।

वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। मुंशीगंज थानाध्यक्ष संतोष सिंह चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच स्वाट टीम प्रभारी मौके पर पहुंच गए। मुसाफिरखाना की तरफ से अवैध असलहा के कारोबारियों के आने की सूचना पर कनक सिंहपुर गांव के पास घेराबंदी की। इस दौरान दो बाइक पर चार व्यक्ति आते दिखे। पुलिस को सामने देख बाइक पर बैठे व्यक्तियों ने असलहे से फायर झोंक दिया और भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे पुलिस ने घेर कर उन्हें धर दबोचा। वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सूर्य नरायण मिश्र उर्फ गब्बर निवासी रामदैयपुर व माताफेर कोरी निवासी रामनगर अमेठी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इनके पास से पांच पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व एक बाइक बरामद हुए है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार हुए व्यक्तियों की तलाश जारी है। एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

chat bot
आपका साथी