ईश्वर का स्वरूप होता है चिकित्सक : मंत्री

यह बातें राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी ने कस्बा में सांई आभा मैटरनिटी सेंटर के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:42 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:42 AM (IST)
ईश्वर का स्वरूप होता है चिकित्सक : मंत्री
ईश्वर का स्वरूप होता है चिकित्सक : मंत्री

अमेठी : चिकित्सक ईश्वर का स्वरूप होता है। बगैर किसी घृणा व भेदभाव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराकर उसके स्वस्थ रहने का हर संभव प्रयास करता है। मरीज की अंतिम सांस तक लड़ता है। लोगों की सेवा करना ही चिकित्सक का लक्ष्य होना चाहिए। यह बातें राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी ने कस्बा में सांई आभा मैटरनिटी सेंटर के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त की।

उन्होंने फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। मैटरनिटी सेंटर की संचालिका डॉ. प्रज्ञा बाजपेयी ने बताया कि क्षेत्र में प्रसूताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसे ध्यान में रखकर यह सेंटर खोला गया है। जहां रात दिन उनकी सेवा व इलाज किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. प्रदीप तिवारी, राम प्रकाश तिवारी, दीपचंद्र कौशल, दयाशंकर यादव, राम प्रताप तिवारी, जय सिंह, गिरीश शुक्ल, बिमलेश सरोज, महेंद्र, राम उजेरे, संदीप, अजय त्रिपाठी, अजीत शुक्ला, डॉ. राजकुमार, पीके आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी