एफआईआर दर्ज कराए जाने की ग्रामीणों ने उठाई मांग

-ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन दलशाहपुर में मकान गिराए जाने का मामला संवादसूत्र अमेठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 11:03 PM (IST)
एफआईआर दर्ज कराए जाने की ग्रामीणों ने उठाई मांग
एफआईआर दर्ज कराए जाने की ग्रामीणों ने उठाई मांग

-ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, दलशाहपुर में मकान गिराए जाने का मामला

संवादसूत्र, अमेठी : भेटुआ विकास क्षेत्र के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर गांव में अवैध रूप से कई गरीबों के मकान गिराने वाले जिम्मेदारों पर एफआईआर दर्ज कराए जाने के साथ ही पीड़ितों को भूमि आवंटन दिलाए जाने की मांग की है।

ब्लाक के दलशाहपुर गाव के ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गाव में अवैध रूप से कई गरीबों के मकान गिराने का आरोप लगाया था। डीएम ने एसडीएम को निर्देशित किया कि गाव के लेखपाल को निलंबित कर ग्रामीणों के लिए नियमानुसार आवासीय पट्टा व रहने-खाने की व्यवस्थाकी जाए। डीएम ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि डीएम के निर्देश के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिवक्ता कालिका प्रसाद मिश्र सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही दुर्भाग्यपूर्ण है। भ्रष्ट अधिकारियों को बचाया जा रहा है। मामले से केंद्रीय मंत्री और सासद स्मृति ईरानी को भी अवगत कराया जाएगा। जरूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय का सहारा लिया जायेगा। ज्ञापन में माग की गई है कि जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पीड़ितों को भूमि आवंटन का लाभ दिया जाय। तहसीलदार पल्लवी सिंह ने आश्वासन दिया कि मामले की जाच हो रही है। इस मौके पर प्रसाद मिश्र, मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी