शिकायतों के निस्तारण में मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई : डीएम

अमेठी मंगलवार को जिले के चारों तहसीलों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। गया। गौर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:23 AM (IST)
शिकायतों के निस्तारण में मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई : डीएम
शिकायतों के निस्तारण में मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई : डीएम

अमेठी : मंगलवार को जिले के चारों तहसीलों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। गया। गौरीगंज तहसील सभागार में जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। डीएम ने दिवस में आए शिकायती पत्रों को संज्ञान में लेते हुए उनके निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि फ रियादियों को बार-बार न्याय के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इसके लिए सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता एवं गुणवत्तापरक ढंग से किया जाए। कार्यो में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 141 शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से मौके पर 13 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की पांच टीमें मौके पर भेजी गई। डीएम कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। लिहाजा किसी भी कार्यालय में हाट-बाजारों, दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करें। संपूर्ण समाधान दिवस के उपरात डीएम ने तहसील परिसर में पौधरोपण कर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील किया। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, डीडीओ बंशीधर सरोज, डीएफओ यूपी सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी