छह केंद्रों पर कराई जाएगी संयुक्त बीएड़ प्रवेश परीक्षा

जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को जिम्मेदारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:03 AM (IST)
छह केंद्रों पर कराई जाएगी संयुक्त बीएड़ प्रवेश परीक्षा
छह केंद्रों पर कराई जाएगी संयुक्त बीएड़ प्रवेश परीक्षा

अमेठी : आगामी नौ अगस्त को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। छह केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को दी गई है। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 12 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आगामी 9 अगस्त को जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इस बार किसी प्राइवेट स्कूल को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए उपजिलाधिकारी को डीएम ने प्रतिनिधि नामित किया है। जहां दो परीक्षा केंद्र होंगे वहां एक केंद्र प्रतिनिधि तहसीलदार को नामित किया गया है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा कें दिन सुबह परीक्षा केंद्र के नामित अधिकारी जिला कोषागार से परीक्षा से संबंधित पत्रक लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचाएंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर सीट व उत्तरपुस्तिका लाकर कोषागार में जमा कराएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तीन सौ परीक्षार्थी परीक्षा देगें। उन्होंने कहाकि कोविड नियमों का पालन कराने के आदेश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी