29 और मिले कोरोना संक्रमित, 50 को मिली अस्पताल से छुट्टी

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि हाल में भेजे गए सैंपल में से 1526 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है। जिसमें 1497 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 29 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:11 AM (IST)
29 और मिले कोरोना संक्रमित, 50 को मिली अस्पताल से छुट्टी
29 और मिले कोरोना संक्रमित, 50 को मिली अस्पताल से छुट्टी

अमेठी : जिले में पिछले दो दिनों में सक्रिय केसों की संख्या में तेजी से कमी आई है। कोरोना संक्रमित मिलने वालों से अधिक संख्या में लोग स्वस्थ्य हो रहे हैं। ताजा रिपोर्ट में 29 और कोरोना संक्रमित मिले हैं तो 50 लोग अस्पताल से ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2,025 हो गई है। वहीं सक्रिय केस घटकर 531 हो गए हैं। वहीं अब तक 1,479 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि हाल में भेजे गए सैंपल में से 1,526 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है। जिसमें 1,497 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 29 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं 50 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से वापस घर पहुंचे हैं। संक्रमित मिले लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में जहां भी नए केस मिले हैं। उस क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक : एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बैठक की। डीएम ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर सजग प्रयास करने की बात कही। बैठक में सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, एडीएम सुधीर रुंगटा, सीएमओ डॉ. आरएम श्रीवास्तव व गौरीगंज एसडीएम संजीव कुमार मौर्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी