लापरवाही पड़ रही भारी, दो नए कोरोना पॉजिटिव

अकबरपुर के मीरानपुर तथा बसखारी के मेढ़ी सुलेमपुर में महिला संक्रमित.क्वारंटाइन के लिए लाए गए परिवारीजन.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 12:24 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 12:24 AM (IST)
लापरवाही पड़ रही भारी, दो नए कोरोना पॉजिटिव
लापरवाही पड़ रही भारी, दो नए कोरोना पॉजिटिव

अंबेडकरनगर : कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है और लोग इसके प्रति लापरवाही भी बरत रहे हैं। बाजार, दुकान और सड़कों पर बिना मास्क के अधिकांश लोग घूमते नजर आ रहे हैं। यह लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। बुधवार को देर रात आई रिपोर्ट में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें एक अकबरपुर ब्लॉक व नगर के मीरानपुर तथा बसखारी ब्लॉक के मेढ़ी सुलेमपुर गांव में 27 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। दोनों को एलवन हॉस्पिटल एकलव्य स्टेडियम में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही परिजनों का क्वारंटाइन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लाया गया है। जिले में अब कुल 134 संक्रमित हो चुके हैं हालांकि इसमें 109 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

-------

135 का भेजा गया नमूना : जिला चिकित्सालय में स्क्रीनिग और नमूने लिए गए, यहां पर महज 55 लोगों की स्क्रीनिग और 35 का नमूना जांच के लिए भेजा गया। एक मोबाइल वैन से 100 नमूने व जिला अस्पताल से कुल मिलाकर 135 नमूना जांच के लिए भेजा गया।

---------

-सीएचसी प्रभारी नदारद, कोविड हेल्प डेस्क भी नहीं स्थापित

गुरुवार को नोडल अधिकारी व विशेष सचिव लोक निर्माण डॉ. चंद्र भूषण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी का औचक निरीक्षण किया। यहां पर कोविड-19 हेल्प डेस्क नदारद था, सभी मरीज बिना स्क्रीनिग किए हुए अंदर बाहर आ जा रहे थे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह अनुपस्थित थे। मौके पर डॉ. मोहनीश रहे, एंटी रैबीज की सुई नौ लोगों को लगी थी। आयुष विग डॉ. संजय, महिला चिकित्सक डॉ. शालिनी पांडेय, डॉ. ज्योत्सना एवं अन्य एक ही कमरे में बैठकर मरीज देख रही थी। इस शारीरिक दूरी नहीं थी। जगह-जगह ग्लब्स एवं इस्तेमाल की हुए मास्क फेंके हुए थे। होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भी नदारद थे। लेबर रूम में अंधेरा एवं सफाई का अभाव था। हिदायत के बाद भी लापरवाही बरतने पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही के लिए शासन को रिपोर्ट प्रेषित की है।

chat bot
आपका साथी