आज मस्जिदों में अता होगी विशेष नमाज

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 12:47 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 12:47 AM (IST)
आज मस्जिदों में अता होगी विशेष नमाज

अंबेडकरनगर : जुम्मत-उल-विदा यानी रमजान-उल-मुबारक के अंतिम शुक्रवार को जिले की जामा मस्जिदों में विशेष नमाज होगी। रमजान के आखिरी जुमे का इस्लाम में अत्याधिक महत्व है। नगर की एकमात्र शिया जामा मस्जिद में नमाज-ए-जुमा मौलाना शुजा हैदर जैदी अता कराएंगे। लोहिया चौक शहजादपुर स्थित जामा मस्जिद में हाफिज मोहम्मद अहमद, नवाबी मस्जिद पुरानी तहसील परिसर में हाफिज मोहम्मद शिब्ली जुम्मतुल की नमाज पढ़ाएंगे।

गुरुवार की शाम हुआ होती खास : यूं तो प्रत्येक दिन व समय अल्लाह का बनाया हुआ है लेकिन गुरुवार तथा शुक्रवार विशेषकर शुक्रवार की पूर्व संध्या दुआओं की कुबूलियत के लिहाज से शुभ मानी जाती है। यही कारण है कि शबे जुमा शबो की सरदार कहलाती है। इस दिन की जानी वाली प्रार्थना ईश्वर अवश्य स्वीकार करता है।

कालेपुर गांव में मरहूम हैदर अली ईदू के 40वें की मजलिस पढ़ते हुए मौलाना शुजा हैदर जैदी ने कहा कि सबका खालिक व मालिक अल्लाह है। कुछ समय, स्थान एवं अवर ऐसे होते हैं जिसमें बंदों की दुआ और उसकी हाजत रद्द नहीं होती। अल्लाह अपने मांगने वाले बंदों को पसंद करता है। वह चाहता है कि उसके बंदे उससे अपने मतालबात तलब करें, ताकि किसी इंसान के आगे हाथ न फैलाना पड़े। कार्यक्रम का आरंभ रजा अनवर, दिलावर हुसैन तथा गोलू ने सोजखानी के माध्यम से किया। इस मौके पर हसन अस्करी मजलिसी, आरिफ अनवर, पूर्व प्रधान तफसीर हुसैन जैदी, इम्तियाज हुसैन, जमीर हुसैन, मेहदी हसन, हसन्ना, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी