सलाखों के पीछे से अपराधी मांग रहे रंगदारी

अंबेडकरनगर : जेलों में बंद अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है। यह गुंडा टैक्स अधिकारियों एव

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 11:48 PM (IST)
सलाखों के पीछे से अपराधी मांग रहे रंगदारी

अंबेडकरनगर : जेलों में बंद अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है। यह गुंडा टैक्स अधिकारियों एवं व्यवसायियों से वसूल किया जा रहा है। कभी माफिया तो कभी शातिर अपराधियों के नाम लाखों की रंगदारी मांगने का सिलसिला वर्षो से जारी है। इन घटनाओं का केंद्र बिंदु फैजाबाद, आजमगढ़ एवं सुल्तानपुर जिलों की जेलें बनी हुई है। पुलिस की मजबूरी है कि जेल में बैठे अपराधियों पर शिकंजा नही कसा जा रहा है।

पडोसी जिले फैजाबाद स्थित मंडल कारागार समेत पडोसी जिलों का जेलों से रंगदारी मागने का सिलसिला यहां वर्षो से जारी है। गत पखवारे भर पूर्व कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में कपड़ा व्यवसायी लियाकत उर्फ बब्लू से आजमगढ़ जिले में निरूद्ध शातिर अपराधी दिलीप वर्मा के नाम पर एक लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो रंगदारी मांगने वाले मोबाइल की लोकेशन सुल्तानपुर जिले की जेल के समीप मिली। इसके पूर्व प्रभारी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ज्ञानचंद्र वर्मा से रंगदारी जेल में निरूद्ध शातिर अपराधी इंद्रजीत तिवारी के नाम पर मांगी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यह मामला सुर्खियों मे रहा था। वही टांडा कस्बे के पावरलूम मालिकों से पांच पांच लाख रूपये की रंगदारी भी जेल में बंद अपराधी खान मुबारक के नाम पर मांगी गई थी। वही अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी बाजार निवासी कबाड़ व्यवसायी रामशंकर गुप्त से मांगी गई दो लाख रूपये की रंगदारी न मिलने पर उसकी गोली मार कर हत्या करवा दी गई थी। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में सराफा व्यवसायी अजय एवं अहिरौली थाना क्षेत्र में सोनावां गांव के प्रधान हरिशंकर वर्मा पर प्राणघातक हमला रंगदारी न देने के कारण ही कराया गया था। नगर के सराफा व्यवसायी सुनील सेठ एवं जलालपुर के पेट्रोल पंप मालिक से जेल में निरूद्ध रहे माफिया अजय सिंह सिपाही के नाम पर मांगी गई थी। ऐसे अधिकांश मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो किया, लेकिन मजबूरन उसके हाथ इन अपराधियों के गिरेबान तक नही पहुंच सके। इस कारण जेलों में निरूद्ध अपराधी बैखोफ लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे है।

chat bot
आपका साथी