अब शुरू होगा मोबाइल फिश पार्लर

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 12:08 AM (IST)
अब शुरू होगा मोबाइल फिश पार्लर

अंबेडकरनगर : जिले में मछली खाने के शौकीनों को ताजी मछली तथा मछली के व्यंजन उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। इसके लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिले में मोबाइल फिश पार्लर की कवायद शुरू हो गई है।

योजनांतर्गत मोबाइल फिश पार्लर की स्थापना से मत्स्य पालकों को उनके उत्पाद का जहां उचित मूल्य मिलेगा, वहीं उन्हें रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। इस मोबाइल स्थापना में पांच लाख 50 रुपये की लागत आएगी, जिसका 50 फीसद धन लाभार्थी को मत्स्य पालक विकास अभिकरण द्वारा प्रदान किया जाएगा। लागत की शेष धनराशि लाभार्थी को बैंक ऋण के जरिए मुहैया कराया जाएगा। इस मोबाइल फिश पार्लर से लोगों को जहां हर समय ताजी मछली उपलब्ध होगी, वहीं मछली व्यंजन भी तैयार मिलेगा। मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयकरन ने बताया कि आवेदक कार्यालय से फार्म प्राप्त कर उसे भरकर जमा कर सकते हैं। शीघ्र ही लाभार्थी का चयन कर मोबाइल फिश पार्लर की स्थापना करायी जाएगी, जो नगर के हर चौराहे पर पहुंचकर मछली व्यंजन ग्राहकों को सुलभ कराएगा।

chat bot
आपका साथी