13 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया एफआइआर

अंबेडकरनगर : बाइक की डिक्की का लॉक खोलकर एक लाख रुपये, बैंक पासबुक से भरे झोले की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 11:26 PM (IST)
13 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया एफआइआर
13 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया एफआइआर

अंबेडकरनगर : बाइक की डिक्की का लॉक खोलकर एक लाख रुपये, बैंक पासबुक से भरे झोले की चोरी करने के मामले की एफआइआर पुलिस ने घटना के 13 दिन बाद दर्ज किया। मामला थाना इब्राहिमपुर का है। नाऊसांडा निवासी रामयश गुप्त जियापुर में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। ग्राहकों के भुगतान देने के लिए गत 10 जनवरी को दो बजे एनटीपीसी पीएनबी बैंक से रुपये निकालने गए थे। अपने बैंक खाते से निकले गए एक लाख रुपये, पासबुक झोले में रखकर बैंक परिसर में खड़ी बाइक की डिक्की में रखकर लॉक बंद कर दिया। इसके बाद रामयश बैंक में हेलमेट लेने चले गए। इल्तिफातगंज पहुंचने पर उन्होंने डिक्की का लॉक खोला तो उसमें रखा गया झोला गायब मिला। उन्होंने वापस बैंक आकर शाखा प्रबंधक को चोरी होने की जानकारी दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूछताछ भी किया, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज हुआ। दो दिन बाद थाना जाकर एफआइआर दर्ज होने की जानकारी चाहने पर कहा गया कि मामला मनगढ़ंत है। रामयश ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई तब भी कुछ नहीं हुआ तो एसपी शालिनी के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देकर एफआइआर दर्ज कराने की गुहार लगाई। एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए एफआइआर दर्ज कर आख्या भी तलब कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी