जेल भेजा गया मुठभेड़ में गिरफ्तार खान मुबारक का सहयोगी

हंसवर थाने के सिमरन नासिरपुर में पकड़े गए आरोपित दोनों शार्प शूटर होने के साथ सगे भाई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:04 AM (IST)
जेल भेजा गया मुठभेड़ में गिरफ्तार खान मुबारक का सहयोगी
जेल भेजा गया मुठभेड़ में गिरफ्तार खान मुबारक का सहयोगी

अंबेडकरनगर : कानपुर की घटना के बाद पुलिस महकमा सजग और सक्रिय हुआ है। जिले में टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार कर उनको रडार पर लेने की कार्रवाई शुरू हो गई है। गत सोमवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था जिनमें से एक रेहान को मंगलवार को जेल भेज दिया।

बता दें कि क्षेत्राधिकारी टांडा अमर बहादुर, हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर हंसवर थाना क्षेत्र के सिमरन नासिरपुर गांव में दबिश दी। दोनों तरफ से हुई फायरिग में रिजवान नाम के बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि दूसरे बदमाश ने आत्मसमर्पण कर दिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान थानाक्षेत्र के मुंडेरा निवासी रेहान व रिजवान पुत्रगण इब्राहिम के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई हैं और दोनों माफिया खान मुबारक के शार्प शूटर बताए जा रहे हैं। घायल रिजवान का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र टांडा में चल रहा है। जबकि दूसरे आरोपित रेहान को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित वर्ष 2018 को हंसवर थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी बसपा नेता जुरगाम मेंहदी और उनके चालक सुभनीत यादव हत्याकांड के आरोपित भी हैं और हाल ही में जमानत पर रिहा हुए थे। आरोपितों पर हंसवर थाने में हत्या और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दोनों से एक-एक तमंचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

chat bot
आपका साथी